अल्टीमेट खो खो: तेलुगु योद्धाज की मुंबई खिलाड़ीज पर बड़ी जीत

अल्टीमेट खो खो: तेलुगु योद्धाज की मुंबई खिलाड़ीज पर बड़ी जीत

  •  
  • Publish Date - January 3, 2024 / 09:45 PM IST,
    Updated On - January 3, 2024 / 09:45 PM IST

कटक, तीन जनवरी (भाषा) तेलुगु योद्धाज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बुधवार को यहां अल्टीमेट खो-खो में मुंबई खिलाड़ीज को 40-22 से करारी शिकस्त दी।

इस जीत से योद्धाज की टीम गुजरात जॉइंट्स को पीछे छोड़कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। खिलाड़ीज की टीम पहले की तरह पांचवें स्थान पर है।

योद्धाज ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया। उसने पहले टर्न में ही 16 अंक बनाए जबकि इस बीच अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को केवल एक अंक बनाने दिया।

इसके बाद भी योद्धाज ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा तथा पहली पारी समाप्त होने के बाद वह 21-7 से आगे था। तीसरी टर्न के बाद उसकी बढ़त 29 अंक की हो गई थी। मुंबई की टीम ने अंतिम टर्न में कुछ अंक जुटाए लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाई।

भाषा

पंत नमिता

नमिता