उन्नति, तस्नीम, रौनक सेमीफाइनल में पहुंचे

उन्नति, तस्नीम, रौनक सेमीफाइनल में पहुंचे

उन्नति, तस्नीम, रौनक सेमीफाइनल में पहुंचे
Modified Date: December 12, 2025 / 07:37 pm IST
Published Date: December 12, 2025 7:37 pm IST

कटक, 12 दिसंबर (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा, तस्नीम मीर, इशारानी बरुआ, किरण जॉर्ज और रौनक चौहान ने ओडिशा मास्टर्स में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

पुरुष एकल में दूसरे वरीय किरण ने रित्विक संजीव को 33 मिनट में 21-11, 21-17 से हराकर अपना दमखम बरकरार रखा। अब उनका मुकाबला रौनक से होगा, जिन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त हमवतन शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को 41 मिनट के कड़े मुकाबले में 21-19, 22-20 से हराकर उलटफेर किया।

इंडोनेशिया के मोहम्मद यूसुफ ने शीर्ष वरीयता प्राप्त थारुन मन्नेपल्ली को 49 मिनट में 21-9, 22-20 से हराया।

 ⁠

महिला एकल क्वार्टर फाइनल में भी कुछ चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले जहां सेमीफाइनल में चारों भारतीय खिलाड़ियों के पहुंचने से खिताब भारत के नाम पक्का हो गया।

तान्या हेमंत ने तीसरी वरीयता प्राप्त और विश्व जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता तन्वी शर्मा को 39 मिनट में 21-18, 21-17 से हराकर चौंका दिया।

उनका मुकाबला शानदार लय में चल रही साथी हमवतन ईशारानी बरुआ से होगा। बरुआ ने छठी वरीयता प्राप्त अनमोल खरब को 41 मिनट में 21-16, 21-14 से हराकर अपनी शानदार लय बरकरार रखी।

शीर्ष वरीयता प्राप्त उन्नति हुड्डा ने अनुपमा उपाध्याय को 21-16, 21-15 से हराकर अंतिम में प्रवेश किया।

तस्नीम मीर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे की सातवीं वरीयता प्राप्त तुंग सिउ-टोंग को आसानी से मात देकर महिला एकल में सेमीफाइनल में पक्की की।

महिला युगल में अश्विनी भट और शिखा गौतम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छठी वरीयता प्राप्त कविप्रिया सेल्वम और सिमरन सिंघी को 21-12, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

पुरुष युगल में भार्गव राम अरिगेला एवं विश्व तेज गोब्बुरु और पृथ्वी कृष्णमूर्ति एवं साई प्रतीक की जोड़ियां अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों से हार गईं।

मिश्रित युगल में सात्विक रेड्डी कन्नापुरम एवं रेशिका उथयासूर्यन ने इंडोनेशिया के नवाफ खोइरियांस्याह एवं नाह्या मुहीफा के खिलाफ 38 मिनट में 21-15, 21-19 से जीत दर्ज की।

चौथी वरीयता प्राप्त आशीष सूर्या और अमृता प्रमथेश की जोड़ी को थाईलैंड के तानादोन पुनपानिच एवं फंगफा कोरपथम्मकिट से 21-7, 21-8 से हार का सामना करना पड़ा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में