गुजरात जाइंट्स के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेंगे यूपी वारियर्स
गुजरात जाइंट्स के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेंगे यूपी वारियर्स
लखनऊ, दो मार्च (भाषा ) यूपी वारियर्स महिला प्रीमियर लीग के अहम रिटर्न मुकाबले में सोमवार को गुजरात जाइंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य पिछली हार का बदला चुकता करके जीत की राह पर वापसी का होगा ।
दोनों के बीच पहला मैच वडोदरा में 16 फरवरी को हुआ था जिसमें गुजरात जाइंट्स ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी ।
इसके बाद गुजरात को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दो मैचों में हराया । बेंगलुरू में गत चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराकर गुजरात ने प्लेआफ की उम्मीदें फिर जीवित की ।
अब यूपी वारियर्स, आरसीबी और गुजरात जाइंट्स के चार चार अंक हैं और वे तीसरे से पांचवें स्थान पर हैं ।
यूपी और गुजरात ने आरसीबी से एक मैच कम खेला है और यह मैच दोनों टीमों के लिये काफी महत्वपूर्ण है ।
गुजरात के बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं । डायलान हेमलता और हरलीन देयोल खराब फॉर्म से जूझ रही हैं । कप्तान एशले गार्डनर ने आरसीबी के खिलाफ 31 गेंद में 58 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया था । गार्डनर इस सत्र में तीन अर्धशतक लगा चुकी हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग की जरूरत है ।
आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद गार्डनर ने कहा था ,‘‘ हमने अलग अलग हालात में खेला है और अब हम लखनऊ जा रहे हैं । उम्मीद है कि पावरप्ले में प्रदर्शन बेहतर होगा । हमारे पास विकेट सुरक्षित हों तो हम अच्छा स्कोर बना सकते हैं ।’’
यूपी वारियर्स की चिंता का सबब उसकी बल्लेबाजी है जिसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने आक्रामक प्रदर्शन करके अहम भूमिका निभाई है ।
पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके गेंदबाज 142 रन का बचाव नहीं कर सके । दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत में चिनेले हेनरी और क्रांति गौड ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि आरसीबी पर सुपर ओवर में मिली जीत में सोफी एक्सेलेटन ने कमाल किया ।
टीमें :
यूपी वारियर्स: दीप्ति शर्मा (कप्तान), अंजलि सरवानी, चमारी अथापथु, उमा छेत्री, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुशी गोयल, क्रांति गौड़, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, पूनम खेमनार, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्रा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर, दिनेश वृंदा।
गुजरात जाइंट्स: एशले गार्डनर (कप्तान), भारती फुलमाली, लॉरा वोलवार्ट, फोएबे लिचफील्ड, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, डी हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, बेथ मूनी, केशवी गौतम, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा और शबनम शकील।
मैच शाम 7 . 30 से शुरू होगा ।
भाषा
मोना
मोना

Facebook



