अमेरिका के बल्लेबाज जोन्स बारबाडोस टी10 लीग में फिक्सिंग के आरोप में स्थायी रूप से निलंबित

अमेरिका के बल्लेबाज जोन्स बारबाडोस टी10 लीग में फिक्सिंग के आरोप में स्थायी रूप से निलंबित

अमेरिका के बल्लेबाज जोन्स बारबाडोस टी10 लीग में फिक्सिंग के आरोप में स्थायी रूप से निलंबित
Modified Date: January 28, 2026 / 10:43 pm IST
Published Date: January 28, 2026 10:43 pm IST

दुबई, 28 जनवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2023-24 में बारबाडोस में आयोजित बीआईएम10 लीग के दौरान कथित फिक्सिंग के मामले में अमेरिका के बल्लेबाज आरोन जोन्स को बुधवार को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया।

जोन्स 2024 में टी20 विश्व कप में पदार्पण करते हुए सुपर-8 चरण तक पहुंचने वाली अमेरिकी टीम का हिस्सा थे। उन पर भ्रष्ट प्रस्ताव की जानकारी संबंधित अधिकारियों को न देने और कथित अपराध की जांच में सहयोग न करने का भी आरोप लगाया गया है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमेरिका (यूएसए) के खिलाड़ी आरोन जोन्स पर क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) और आईसीसी के भ्रष्टाचार-रोधी संहिता के तहत पांच उल्लंघनों का आरोप लगाया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये आरोप मुख्य रूप से 2023-24 के बीआईएम10 टूर्नामेंट से जुड़े हैं, जो सीडब्ल्यूआई की भ्रष्टाचार-रोधी संहिता के अधिकार क्षेत्र में आता है, जबकि दो अन्य आरोप अंतरराष्ट्रीय मैचों से संबंधित हैं, जो आईसीसी संहिता के अंतर्गत आते हैं।’’

आईसीसी के मुताबिक, ‘‘ जोन्स को तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार के क्रिकेट से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और उन्हें 28 जनवरी 2026 से 14 दिनों के भीतर आरोपों का जवाब देना होगा।”

न्यूयॉर्क में जन्में 31 साल के इस खिलाड़ी ने अमेरिका के लिए 52 एकदिवसीय और 48 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने पिछली बार अप्रैल 2025 में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में