अमेरिकी ओपन चैम्पियन राडूकानू बीबीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खेल हस्ती

अमेरिकी ओपन चैम्पियन राडूकानू बीबीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खेल हस्ती

अमेरिकी ओपन चैम्पियन राडूकानू बीबीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खेल हस्ती
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: December 20, 2021 11:16 am IST

US Open champion Radukanu : लंदन, 20 दिसंबर ( एपी ) अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडूकानू को बीबीसी ने वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्ठ खेल हस्ती चुना है ।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

19 वर्ष की राडूकानू ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीतने वाली पहली क्वालीफायर बनी जब सितंबर में उनहोंने न्यूयॉर्क में एक भी सेट गंवाये बिना खिताब जीता ।

 ⁠

वह 1977 में वर्जिनिया वेड के बाद ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला भी बन गई। उन्होंने पुरस्कार की दौड़ में गोताखोर टॉम डाले और तैराक एडम पीटी को हराया ।

जेरेथ साउथगेट को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया जिनके मार्गदर्शन में इंग्लैंड फुटबॉल टीम यूरो चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची जो उसके लिये 55 साल बाद किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल था । इंग्लैंड की टीम फाइनल में पेनल्टी शूटआउट पर इटली से हार गई लेकिन उसे वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम चुना गया ।

चार बार की ओलंपिक जिम्नास्टिक चैम्पियन सिमोन बिलेस को लाइफटाइ अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में