Vaibhav Suryavanshi 190 Runs: वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाई मैदान पर तबाही.. सिर्फ 90 गेंदों पर ठोंक डाला 190 रन, छूट गए गेंदबाजों के पसीने
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड जाने से पहले खेले प्रैक्टिस मैच में आतिशी बल्लेबाजी की ऐसी नुमाइश की है कि देखने वाले दंग रह गए। वैभव सूर्यवंशी जिसमें बल्ले के साथ गरजे हैं, वो प्रैक्टिस मैच NCA में खेला गया।

Vaibhav Suryavanshi 190 Runs innings Highlight || Image- BiharConnect file
- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाया था।
- वैभव ने आईपीएल 2025 में 252 रन, स्ट्राइक रेट 206.55 से बनाए थे।
- एनसीए प्रैक्टिस मैच में भी वैभव ने धमाकेदार बल्लेबाजी की।
Vaibhav Suryavanshi 190 Runs innings Highlight: नई दिल्ली: महज 15 साल के तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बल्ले का जौहर पूरी दुनिया ने इस साल के आईपीएल में देखा था। हालांकि उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स लीग चरण में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई लेकिन टीम के सबसे युवा बल्लेबाज ने अपने बल्ले से जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसने पूरी दुनिया का ध्यान उनकी और खींचा।
आईपीएल 2025 में, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए 7 मुकाबले खेले। इन मैचेज में वैभव ने कुल 252 रन बनाए। उनका औसत 36.00 और 206.55 का स्ट्राइक रेट रहा। वैभव ने लीग में एक शानदार शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा। इसके अलावे भी वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में कई कीर्तिमान अपने नाम किये। वे आईपीएल में सेंचुरी जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं, साथ ही टी20 क्रिकेट में भी सबसे युवा शतक लगाने वाले भी। वैभव ने 38 गेंदों में 101 रन बनाए। यह आईपीएल के 18 सालो के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक था।
Vaibhav Suryavanshi 190 Runs innings Highlight: बहरहाल आज हम आईपीएल की नहीं बल्कि उनके इंग्लैण्ड दौरे से पहले खेले गये प्रैक्टिस मैच की कर रहे है। वैभव ने अपने अंदाज के मुताबिक़ प्रैक्टिस मैच में भी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए है।
Read Also: रबाडा और यानसेन ने ऑस्ट्रेलिया को 212 रन पर समेटा, दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
दरअसल वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड जाने से पहले खेले प्रैक्टिस मैच में आतिशी बल्लेबाजी की ऐसी नुमाइश की है कि देखने वाले दंग रह गए। वैभव सूर्यवंशी जिसमें बल्ले के साथ गरजे हैं, वो प्रैक्टिस मैच NCA में खेला गया। आईपीएल 2025 में 206 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बरसने वाले वैभव ने NCA के प्रैक्टिस मैच में भी उसी रफ्तार के साथ बल्लेबाजी की। देखें यह वीडियो..
VAIBHAV SURYAVANSHI MADNESS..!! 🥶🔥
Vaibhav Suryavanshi smashed 190 off just 90 balls in a practice match during the India U-19 team’s camp at the BCCI Centre of Excellence in Bengaluru. [Gaurav Gupta]pic.twitter.com/QFsVSWyZeQ
— Sports Culture (@SportsCulture24) June 10, 2025