वैशाली ने स्पीड शतरंज चैम्पियनशिप क्वालीफायर 2 जीता

वैशाली ने स्पीड शतरंज चैम्पियनशिप क्वालीफायर 2 जीता

वैशाली ने स्पीड शतरंज चैम्पियनशिप क्वालीफायर 2 जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: May 30, 2021 3:17 pm IST

चेन्नई, 30 मई (भाषा) भारत की आर वैशाली ने रविवार को फाइनल में रूस की पोलिना शुवालोवा को हराकर महिलाओं का स्पीड शतरंज ऑनलाइन चैम्पियनशिप क्वालीफायर 2 जीत लिया।

चेन्नई की 20 वर्षीय महिला ग्रैंडमास्टर 2021 महिला स्पीड शतरंज चैम्पियनिशप की मुख्य प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई करने वाली दूसरी भारतीय बन गयीं।

भारतीय महिला जीएम डी हरिका ने पहला क्वालीफायर जीतकर मुख्य टूर्नामेंट में स्थान पक्का किया था।

 ⁠

ग्रैंडमास्टर आर प्रागनाननधा की बहन वैशाली ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं क्योंकि यह जीत बहुत मजबूत खिलाड़ियों के साथ खेलने के दौरान मिली है। मैंने कुछ बहुत अच्छी बाजियां खेलीं। ’’

सेमीफाइनल में वैशाली ने बिबिसारा असायूबाएवा को 2-0 से हराने के बाद शुवालोवा को पराजित किया।

वैशाली रूस के सोची में होने वाले फिडे विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर चुकी हैं जिसमें उनके अलावा कोनेरू हम्पी, हरिका, पद्मिनी राउत और भक्ति कुलकर्णी हिस्सा लेंगी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में