वीर अहलावत तुर्की में कट से चूके

वीर अहलावत तुर्की में कट से चूके

वीर अहलावत तुर्की में कट से चूके
Modified Date: May 10, 2025 / 01:32 pm IST
Published Date: May 10, 2025 1:32 pm IST

अंताल्या (तुर्की), 10 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत ने पहले दौर की तुलना में दूसरे दौर में अपने खेल में कुछ सुधार किया लेकिन यह पर्याप्त नहीं था और वह टर्किश एयरलाइंस ओपन में कट से चूक गए।

पहले दौर ने चार ओवर 75 का कार्ड खेलने वाले अहलावत ने दूसरे दौर में दो ओवर 73 का स्कोर बनाया और इस तरह से कट हासिल करने में असफल रहे।

लगभग छह सप्ताह के बाद वापसी करने वाले अहलावत ने दूसरे दौर में दो बर्डी, दो बोगी और एक डबल बोगी की और इस तरह से छह ओवर का कुल स्कोर बनाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

 ⁠

फ्रांस के मार्टिन कूवरा दूसरे दौर के बाद दो शॉट की बढ़त लेकर शीर्ष पर थे।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में