वेलावन सेंथिलकुमार ने छठे वरीय बर्नाट जॉमे को हराया
वेलावन सेंथिलकुमार ने छठे वरीय बर्नाट जॉमे को हराया
इंदौर, 19 नवंबर (भाषा) गत पुरुष राष्ट्रीय चैंपियन वेलावन सेंथिलकुमार ने बुधवार को यहां पीएसए कांस्य प्रतियोगिता डेली कॉलेज एसआरएफआई इंडियन ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में छठे वरीय स्पेन के बर्नाट जॉमे को हराया।
सेंथिलकुमार ने दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी बर्नाट को सीधे गेम में 11-8, 12-10, 11-4 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।
महिला वर्ग में शीर्ष वरीय अनाहत सिंह, अनुभवी जोशना चिनप्पा और तन्वी खन्ना ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
भाषा सुधीर मोना
मोना

Facebook



