घरेलू लीग में यूवेंटस का खराब प्रदर्शन जारी, वेनेजिया ने बराबरी पर रोका

घरेलू लीग में यूवेंटस का खराब प्रदर्शन जारी, वेनेजिया ने बराबरी पर रोका

घरेलू लीग में यूवेंटस का खराब प्रदर्शन जारी, वेनेजिया ने बराबरी पर रोका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: December 12, 2021 12:33 pm IST

poor performance in domestic leagues : मिलान, 12 दिसंबर (एपी) यूवेंटस का घरेलू लीग में खराब प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा जब सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में उसे निचली लीग में खिसकने का खतरा झेल रहे वेनेजिया ने 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।

अल्वारो मोराता ने यूवेंटस को बढ़त दिलाई थी लेकिन दूसरे हाफ में मातिया अरामु ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया जिसके बाद दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रहीं।

यूवेंटस ने इसी हफ्ते चैंपियन्स लीग में ग्रुप विजेता के रूप में प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है लेकिन सिरी ए में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।

 ⁠

शनिवार को ड्रॉ के बाद यूवेंटस की टीम शीर्ष पर चल रहे एसी मिलान से 11 अंक पीछे है। टीम के 17 मैच में 28 अंक हैं। वेनेजिया इतने ही मैचों में 16 अंक के साथ 16वें स्थान पर है।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में