विदर्भ तीसरे रणजी खिताब के करीब, केरल पर 351 रन की बढत

विदर्भ तीसरे रणजी खिताब के करीब, केरल पर 351 रन की बढत

विदर्भ तीसरे रणजी खिताब के करीब, केरल पर 351 रन की बढत
Modified Date: March 2, 2025 / 12:39 pm IST
Published Date: March 2, 2025 12:39 pm IST

नागपुर, दो मार्च (भाषा) विदर्भ ने तीसरे रणजी ट्रॉफी खिताब की ओर कदम बढाते हुए केरल के खिलाफ फाइनल मैच में पांचवें और आखिरी दिन लंच तक 351 रन की बढत बना ली है ।

विदर्भ ने इससे पहले 2017 . 18 और 2018 . 19 में खिताब जीता था ।

करूण नायर के 135 रन की मदद से विदर्भ ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 314 रन बना लिये हैं । अक्षय कर्णीवार 24 और दर्शन नालकंडे आठ रन बनाकर खेल रहे हैं ।

 ⁠

बायें हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे ने 39 ओवर में 75 रन देकर तीन विकेट चटकाये ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में