विहारी ने दूसरे मैच में 32 रन बनाये, लेकिन वारविकशर मुश्किल में

विहारी ने दूसरे मैच में 32 रन बनाये, लेकिन वारविकशर मुश्किल में

विहारी ने दूसरे मैच में 32 रन बनाये, लेकिन वारविकशर मुश्किल में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: April 23, 2021 3:16 pm IST

बर्मिंघम, 23 अप्रैल (भाषा) भारत के टेस्ट विशेषज्ञ हनुमा विहारी ने शुक्रवार को एसेक्स के खिलाफ वारविकशर के लिये अपने दूसरे काउंटी मैच में 32 रन की पारी खेली लेकिन वह इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके।

विहारी ने नाटिघंमशर के खिलाफ अपने काउंटी पदार्पण में शून्य और आठ रन बनाये थे लेकिन उन्होंने दूसरे मैच के दूसरे दिन सैम हेन (36 रन) के साथ 49 रन की साझेदारी निभायी।

खबर लिखे जाने तक वारविकशर ने एसेक्स के खिलाफ पहली पारी के 295 रन के जवाब में पांच विकेट पर 136 रन बना लिये थे।

 ⁠

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे विहारी ने 94 मिनट में 71 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में पांच चौके जमाये।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में