विहारी का निराशाजनक काउंटी पदार्पण, ब्रॉड ने खाता खोले बिना आउट किया

विहारी का निराशाजनक काउंटी पदार्पण, ब्रॉड ने खाता खोले बिना आउट किया

विहारी का निराशाजनक काउंटी पदार्पण, ब्रॉड ने खाता खोले बिना आउट किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: April 16, 2021 9:40 am IST

नाटिंघम, 16 अप्रैल (भाषा) भारत के टेस्ट विशेषज्ञ हमुना विहारी का वारविकशर की ओर से इंग्लिश काउंटी पदार्पण निराशाजनक रहा जब वह यहां नाटिंघमशर के खिलाफ खाता खोलने में भी नाकाम रहे।

बर्मिंघम स्थित काउंटी की ओर से कम से कम तीन मैच खेलने के तैयारी कर रहे विहारी को 40 मिनट क्रीज पर बिताने के दौरान इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ काफी जूझना पड़ा।

नाटिंघमशर के 88 ओवर में 273 रन पर आउट होने के बाद विहारी को वारविकशर की पहली पारी के दूसरे ओवर में क्रीज पर आने का मौका मिला लेकिन वह खाता भी नहीं खोल पाए।

 ⁠

क्षेत्ररक्षण के दौरान विहारी ने एक ओवर किया और 11 रन दिए। उन्होंने अपने कप्तान विल रोड्स की गेंद पर स्टीवन मुलानी का कैच भी लपका।

ट्रेंटब्रिज पर बल्लेबाजी के दौरान हालांकि विहारी ब्रॉड और जैक चैपल के सामने बिलकुल भी सहज नहीं दिखे। वह 22 गेंद तक जूझने के बाद ब्रॉड की गेंद पर हसीब हामिद को कैच देकर पवेलियन लौटे। वारविकशर ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 24 रन बनाए।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में