कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर : Virat Kohli became the first cricketer to reach 50 million followers on Twitter
IPL 2022 Virat Kohli
नई दिल्ली ।Virat Kohli reach 50 million followers on Twitter भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज और पूर्व कप्तान कई मामलों में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों से काफी आगे है। क्रिकेट से लेकर विज्ञापन इंड्रस्ट्री में भी कोहली का काफी दबदबा है। सारे सोशल मीडिया platform में कोहली काफी एक्टिव रहते है। इसी बीच एक ऐसी रिपोर्ट निकल कर सामने आई है। जो कोहली फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है।
कोहली ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले स्थान पर हैं। उन्हें 10 करोड़ (103.4 मिलियन) यूजर्स फॉलो करते हैं। उनके बाद नेमार (5.79 करोड़) का नंबर आता है। बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रॉन जेम्स (5.22 करोड़) तीसरे नंबर पर हैं।
गौरतलब है कि लंबे समय से कोहली अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे। एशिया कप में भले ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज ना कराई हो लेकिन फैंस को कोहली का तूफानी अंदाज देखने को मिला। करीब 1020 दिनों के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने शतकीय पारी खेली। 3 सालों से आउट ऑफ फार्म चल रहे विराट कोहली एशिया कप में लय में दिखे। UAE में खेले गए इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में विराट के बल्ले से 2 अर्धशतक और एक शतक निकला है। उन्होंने 276 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे दूसरे नंबर पर हैं।

Facebook



