विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के साथ बेहतर टीम लीडर

विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के साथ बेहतर टीम लीडर

विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के साथ बेहतर टीम लीडर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: March 1, 2019 9:20 am IST

नई दिल्ली। 2019 विश्व कप अब करीब आ गया है। भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 ट्रॉफी जीतने की तैयारी में लग गया है। कई महीनों से भारतीय टीम लगातार क्रिकेट खेल रही है। कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम में विश्व कप जीतने की क्षमताएं देखने को मिल रही है।

जल्द आपको मिलने वाले हैं वॉट्सऐप में नए फीचर्स

विराट कोहली इन दिनों सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के साथ बेहतर लीडर भी है। पिछले कई साल से कोहली लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे खास बात कोहली में ये है कि टीम के मुश्किल हालात में भी अकेले खड़ा रहकर टीम को जीत दिलाते हैं।’हिटनैम’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को वनडे का दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है।रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

 ⁠

वहीं महेंद्र सिंह धोनी भी 37 साल की उम्र होने के बावजूद विकेट के पीछे अपना जलवा दिखाते रहते हैं,पिछले कुछ दिनों से बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। अक्सर स्टंपिंग से भारत को महत्वपूर्ण विकेट दिलाते हैं। भारतीय टीम में इस वक्त जसप्रीत बुमराह बेस्ट गेंदबाज हैं।बुमराह ने 44 वनडे में 21.01 की औसत से 78 विकेट लिए हैं।


लेखक के बारे में