विराट के समर्थन में आए कोच द्रविड़, बोले- इतने शोर के बावजूद टीम से जुड़ाव और अभ्यास शानदार है..जल्द रन बनाएंगे |

विराट के समर्थन में आए कोच द्रविड़, बोले- इतने शोर के बावजूद टीम से जुड़ाव और अभ्यास शानदार है..जल्द रन बनाएंगे

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने चैम्पियन बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा है कि ‘उन्हें लेकर इतने शोर’ के बावजूद वह असाधारण रहे हैं । सीमित ओवरों की कप्तानी को लेकर कोहली और बीसीसीआई में ठनी हुई है ।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : January 2, 2022/5:21 pm IST

जोहानिसबर्ग, दो जनवरी ( भाषा ) भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने चैम्पियन बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा है कि ‘उन्हें लेकर इतने शोर’ के बावजूद वह असाधारण रहे हैं । सीमित ओवरों की कप्तानी को लेकर कोहली और बीसीसीआई में ठनी हुई है ।

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार के लिये कभी नहीं कहा गया था । कोहली ने टी20 कप्तानी छोड़ी और वनडे कप्तानी से उन्हें हटाया गया । उसके बाद से कोहली मीडिया से मुखातिब नहीं हुए हैं ।

read more: UP: कैबिनेट मंत्री की बहू ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, वीडियो पोस्ट कर लगाई मोदी-योगी से गुहार

द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा ,‘‘ पिछले 20 दिन में विराट असाधारण रहा है ।उसे लेकर इतने शोर के बावजूद उसने जिस तरह अभ्यास किया, तैयारी की और टीम के साथ जुड़ा रहा, वह शानदार है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं जानता हूं कि इस मैच से पहले से ही बाहर काफी शोर है लेकिन टीम का मनोबल बनाये रखना मुश्किल नहीं था । खुद कप्तान ने मोर्चे से अगुवाई की ।’’

यह पूछने पर कि इस दौरे पर अभी तक वह मीडिया से मुखातिब क्यों नहीं हुए, द्रविड़ ने कहा ,‘‘ इसका कोई खास कारण नहीं है । मैं इस पर फैसला नहीं लेता लेकिन मुझे कहा गया है कि वह अपने 100वें टेस्ट की पूर्व संध्या पर बात करेंगे तो आप उनसे तभी सारे सवाल पूछ सकते हैं ।’’

कोहली का सौवां टेस्ट इस श्रृंखला का तीसरा और आखिरी टेस्ट होगा जो केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जायेगा । हाल ही में मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कोहली के बयान का खंडन करते हुए कहा कि उनसे अनुरोध किया गया था कि टी20 विश्व कप खत्म होने तक फैसला रोके रहें । बतौर बल्लेबाज कोहली का फॉर्म भी एक मसला है जो पिछले दो साल में अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदल नहीं पा रहे हैं ।

read more: कांग्रेस प्रभारी पुनिया रायपुर पहुंचे, बैकुंठपुर नपा अध्यक्ष के चुनाव पर बोले दोषियों पर एक हफ्ते के भीतर होगी कार्रवाई

द्रविड़ ने कहा ,‘‘ मैच शुरू होने के बाद कोच ज्यादा कुछ नहीं कर सकता । नतीजों पर नियंत्रण नहीं हो सकता । हम अच्छी तैयारी पर जोर दे रहे हैं ताकि टीम अच्छे फॉर्म में रहे ।’ उन्होंने कहा ,‘‘ जिस तरह से वह अपनी तैयारी और अभ्यास कर रहा है और पिछले दो सप्ताह में मैदान के भीतर और बाहर जिस तरह टीम से जुड़ा रहा, वह वास्तव में शानदार कप्तान है ।’

कोच ने कहा ,‘‘ इससे पहले टेस्ट की तैयारी में आसानी हुई । विराट ने काफी जिम्मेदारी खुद संभाली और उसके साथ काम करने में मजा आता है । निजी तौर पर भी वह अच्छी लय में है और जल्दी ही बड़ी पारियां खेलेगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसे टीम के साथ देखकर लगता है कि वह कितनी शांति से तैयारी करता है और कोई दबाव नहीं लेता । हो सकता है कि अगले मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन जल्दी ही खेलेगा । मुझे पूरा यकीन है ।’’