टूटा विराट कोहली का रिकार्ड, हाशिम अमला ने बनाए सबसे कम पारियों में 27 शतक | Virat Kohlis record broken Hashim Amla made 27 centuries in shortest innings

टूटा विराट कोहली का रिकार्ड, हाशिम अमला ने बनाए सबसे कम पारियों में 27 शतक

टूटा विराट कोहली का रिकार्ड, हाशिम अमला ने बनाए सबसे कम पारियों में 27 शतक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : January 20, 2019/1:36 pm IST

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार 36 साल के हाशिम अमला ने लंबे समय बाद इंटरनेशनल वनडे में शतक बनाने में सफलता हासिल कर ली है। पोर्ट एलिजाबेथ में अमला ने पाकिस्तान के खिलाफ 108 रनों की नाबाद पारी खेली। अमला का यह शतक उनके करियर का 27वां वनडे शतक था, जिसे अमला ने सबसे कम पारियों में बना कर विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ कर अपने नाम कर लिया है।

हाशिम अमला ने इंटरनेशनल वनडे की 167 पारियों में अपने 27 शतक पूरे किए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा दिया है। विराट ने 169 पारियों में 27 शतक जड़े थे। सबसे तेज 26 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अमला के ही नाम है और उन्होंने यह रिकार्ड विराट को पीछे छोड़कर अपने नाम किया था। उस वक्त अमला ने मात्र 154 पारियों में 26 शतक पूरे किए थे। वहीं विराट को 26 शतक बनाने में 166 पारियां खेलनी पड़ी थी। अमला का यह शतक वनडे में 12 पारियों के बाद लगा है। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ किंबरले में 110 रनों की नाबाद पारी खेल कर बनाया था, जो अमला का 26वां वनडे शतक था।

शनिवार को साउथ अफ्रीका ने पोर्ट एलिजाबेथ के संट जॉर्ज पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दो विकेट गंवाकर 266 रन बनाए। अमला ने नाबाद 108 रन की पारी खेलने के अलावा अपना पहला वनडे खेल रहे रासी वान डर डुसेन (93) के साथ दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की भागीदारी निभाई। अमला ने 102 गेंद में सात चौके और एक छक्के से नाबाद 108 रन बनाए, तो वहीं वान डर डुसेन ने 101 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के से 93 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

जवाब 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाकर जीत हासिल कर ली और पांच विकेट से मैच जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने सर्वाधिक 86 रन बनाए। मोहम्मद हफीज ने नाबाद 71 रन बनाए और वह मैन ऑफ द मैच रहे।

वनडे में सबसे तेज 27 शतक

  1. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) 167 पारियां
  2. विराट कोहली (भारत) 169 पारियां
  3. सचिन तेंदुलकर (भारत) 254 पारियां
  4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 308 पारियां
  5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) 404 पारियां