हम पहले मैच में हार से ज्यादा चिंतित नहीं हैं: केकेआर के गेंदबाजी कोच भरत अरुण
हम पहले मैच में हार से ज्यादा चिंतित नहीं हैं: केकेआर के गेंदबाजी कोच भरत अरुण
गुवाहाटी, 25 मार्च (भाषा) गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने पहले मैच में हार से ज्यादा चिंतित नहीं है और टीम को बुधवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वापसी की उम्मीद है।
केकेआर को सत्र के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सात विकेट से हराया था जबकि इसके अगले दिन सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से मात दी थी।
अरुण ने मंगलवार को यहां मैच पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘एक टीम के तौर पर हम इसे लेकर (पहले मैच) बहुत चिंतित नहीं हैं। पहला मैच जीतना हमेशा अच्छा होता है, इससे आपको लय मिलती है। लेकिन इस मैच से बहुत सारी सकारात्मक बातें सामने आईं, उससे कुछ सबक सीखने को मिले।’’
अरुण को इस बात की भी चिंता नहीं है कि बड़े शॉट खेलने वाले आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह केकेआर की पारी में ज्यादा योगदान नहीं दे सके जिससे टीम आठ विकेट पर 174 रन ही बना सकी। आरसीबी ने इस लक्ष्य को 22 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
अरुण ने कहा, ‘‘खेल में असफलता मिलती है। आप जितनी बार असफल होते हैं, उतनी बार सफल होते हैं। रसेल चैंपियन खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि उनके दिमाग में यह बात चल रही होगी कि वे पिछले मैच में असफल रहे और वे हर मैच में खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं। हम यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि वे कल के मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘रिंकू ने टूर्नामेंट से पहले के मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। हम उनके फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं।’’
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



