हमें निशानेबाजी में काफी उम्मीदें हैं : रीजीजू

हमें निशानेबाजी में काफी उम्मीदें हैं : रीजीजू

हमें निशानेबाजी में काफी उम्मीदें हैं : रीजीजू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: March 24, 2021 10:47 am IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को कहा कि भारत को अपने निशानेबाजी दल से तोक्यो ओलंपिक में काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और यहां चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में देश के शानदार प्रदर्शन से उनका भरोसा और मजबूत हो गया है।

भारत ने डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे टूर्नामेंट में अब तक नौ स्वर्ण, पांच रजत और इतने ही कांस्य जीतकर कुल 19 पदक जुटा लिये हैं और तालिका में शीर्ष पर चल रहा है।

रीजीजू ने टूर्नामेंट के इतर कहा, ‘‘हमें ओलंपिक में निशानेबाजी में काफी ज्यादा उम्मीदें हैं, वे अब लंबे समय से काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इससे उम्मीदें बढ़ गयी हैं। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार भी अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रही है और जरूरतों को पूरा करने के लिये अतिरिक्त कोशिश कर रही है। ’’

रीजीजू बुधवार को रेंज में मौजूद थे और उन्होंने महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल फाइनल्स के बाद टूर्नामेंट के प्रसारक सोनी लिव से भी बात की जिसमें चिंकी यादव ने स्वर्ण पदक जीता और सभी पदक भारत के नाम रहे।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में