हमने 10-12 रन अधिक खर्च किये: हार्दिक

हमने 10-12 रन अधिक खर्च किये: हार्दिक

हमने 10-12 रन अधिक खर्च किये: हार्दिक
Modified Date: April 5, 2025 / 12:08 am IST
Published Date: April 5, 2025 12:08 am IST

लखनऊ, चार अप्रैल (भाषा) लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच में 12 रन से हार का सामना करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी करते समय 10-12 रन अधिक खर्च किये।

हार्दिक ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हारना हमेशा निराशाजनक होता है। मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो मैदान में हमने 10-12 रन ज्यादा खर्च किये। आखिरी में हम इसी अंतर से हारे।’’

हार्दिक ने इस मैच में 36 रन देकर पांच विकेट लिये। टी20 क्रिकेट में उन्होंने पहली बार पांच विकेट चटकाये है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है। मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं, लेकिन मैं विकेट परखकर समझदारी से अपने विकल्प चुनता हूं। मैं विकेट लेने की जगह बल्लेबाजों से गलतियां करवाने की कोशिश करता हूं।’’

मुंबई ने तिलक वर्मा को उस समय रिटायर आउट करने का फैसला किया जब टीम को जीत के लिए सात गेंद में 24 रन की जरूरत थी।

तिलक बड़ा शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने 23 गेंद में 25 रन बनाये।

हार्दिक ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ हमें कुछ बड़े शॉट की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा था। क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वह सफल नहीं होता है। बस अच्छा क्रिकेट खेलें, मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं।’’

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में