भारोत्तोलक अजय बाबू और बेदब्रत ने रिकॉर्ड वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीते

भारोत्तोलक अजय बाबू और बेदब्रत ने रिकॉर्ड वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीते

भारोत्तोलक अजय बाबू और बेदब्रत ने रिकॉर्ड वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीते
Modified Date: August 28, 2025 / 09:27 pm IST
Published Date: August 28, 2025 9:27 pm IST

अहमदाबाद, 28 अगस्त (भाषा) अनुभवी भारोत्तोलक अजय बाबू वल्लूरी और युवा भारोत्तोलक बेदब्रत भराली ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते।

राष्ट्रीय खेलों के चैंपियन अजय ने सीनियर पुरुष 79 किग्रा वर्ग में कुल 335 किग्रा भार उठाया जिसमें स्नैच में 152 किग्रा का चैंपियनशिप रिकॉर्ड और क्लीन एंड जर्क में 183 किग्रा का वजन शामिल है।

अजय ने 148 किग्रा के अपने पहले प्रयास में फाउल के बाद दूसरे प्रयास में भी इतना ही भार उठाया और फिर उसे 152 किग्रा तक बढ़ा दिया। इस तरह उन्होंने नाइजीरिया के एडिडियोंग जोसेफ उमोआफिया द्वारा बनाए गए 147 किग्रा के स्नैच रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

 ⁠

उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 176 किग्रा से 180 किग्रा तक लगातार प्रगति की। फिर 183 किग्रा से रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 335 किग्रा भार उठाया।

अजय ने पिछले साल के चरण में भी 81 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।

भारत ने महिला वर्ग में भी एक पदक जीता। 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता हरजिंदर कौर ने 69 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।

उन्होंने स्नैच में 95 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 123 किग्रा वजन उठाकर कुल 222 किग्रा भार उठाया।

जूनियर पुरुष वर्ग के 79 किग्रा भार वर्ग में बेदब्रत ने स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल भार वर्ग में रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए 326 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता।

उन्होंने स्नैच में लगातार सुधार करते हुए 138 किग्रा से 142 किग्रा और अंततः 145 किग्रा वजन उठाया जिससे 139 किग्रा के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 173 किग्रा, 177 किग्रा और फिर 181 किग्रा वजन उठाया और 169 किग्रा के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

बेदब्रत ने कुल 326 किग्रा से चैंपियनशिप के 307 किग्रा के रिकॉर्ड को भी बेहतर किया।

भारत को युवा महिलाओं की 77 किग्रा स्पर्धा में ग्रिश्मा थोराट से रजत पदक भी मिला। उन्होंने स्नैच में 79 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 99 किग्रा वजन उठाकर कुल 178 किग्रा वजन उठाया।

इस स्पर्धा में समोआ की सीन स्टोवर्स का दबदबा रहा जिन्होंने 102 किग्रा स्नैच के साथ अपना ही मीट रिकॉर्ड तोड़ दिया और कुल 229 किग्रा वजन उठाया।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में