वेस्ट हैम ने एफए कप में डर्बी को 2-0 से हराया, मैनचेस्टर यूनाईटेड से होगी भिड़ंत |

वेस्ट हैम ने एफए कप में डर्बी को 2-0 से हराया, मैनचेस्टर यूनाईटेड से होगी भिड़ंत

वेस्ट हैम ने एफए कप में डर्बी को 2-0 से हराया, मैनचेस्टर यूनाईटेड से होगी भिड़ंत

: , January 31, 2023 / 10:12 AM IST

डर्बी, 31 जनवरी (एपी) वेस्ट हैम ने सोमवार को यहां तीसरे टीयर की टीम डर्बी को 2-0 से हराकर पांचवें दौर में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत मैनचेस्टर यूनाईटेड से होगी।

जेरोड बोवेन ने एक गोल करने के अलावा माइकल एंटोनियो के गोल में मदद भी की जिससे इंग्लिश प्रीमियर लीग टीम वेस्ट हैम ने आसान जीत दर्ज की।

वेस्ट हैम इस तरह शीर्ष 16 में जगह बनाने में नाकाम रहने वाला 12वां शीर्ष क्लब बनने से बच गया।

इससे पहले मैनचेस्टर यूनाईटेड और वेस्ट हैम दो साल पहले पांचवें दौर के मुकाबले में ओल्ड ट्रैफर्ड में भिड़े थे और तब मैनचेस्टर यूनाईटेड ने 1-0 से जीत दर्ज करके अगले दौर में जगह बनाई थी।

एपी

सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)