वेस्टइंडीज के कोच ने बल्लेबाजों को नींद से जागने को कहा |

वेस्टइंडीज के कोच ने बल्लेबाजों को नींद से जागने को कहा

वेस्टइंडीज के कोच ने बल्लेबाजों को नींद से जागने को कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : October 17, 2022/9:00 pm IST

होबार्ट, 17 अक्टूबर (भाषा) स्कॉटलैंड के खिलाफ हार से निराश वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने सोमवार को अपने खिलाड़ियों को नींद से जागने और टी20 विश्व कप में जिंबाब्वे के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले के लिए तैयार होने को कहा।

वेस्टइंडीज के सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाए और निकोलस पूरन की अगुआई वाली टीम स्कॉटलैंड के 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 118 रन पर ढेर हो गई।

सिमंस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हमारी बल्लेबाजी थोड़ी गैर पेशेवर थी। हमें नींद से जागना होगा और बल्लेबाजी करते हुए जितना संभव हो उतना पेशेवर बनना शुरू करना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाज कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमें अच्छी स्थिति में ला रहे हैं लेकिन बल्लेबाज लगातार निराश जर रहे है।’’

सिमंस ने कहा, ‘‘काफी बल्लेबाज आसानी से विकेट गंवा रहे हैं। मुझे लगता है कि बल्लेबाज के रूप में आपको अपने विकेट पर अधिक ध्यान देना होगा। हर बार जब भी हम खेलते हैं तो हम रन रेट बरकरार रखते हैं।’’

नियमित अंतराल पर विकेट गंवाना इस हार का एक प्रमुख कारण रहा।

कोच ने कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं लेकिन हम विकेट गंवा रहे हैं और आसानी से गंवा रहे हैं। मुझे लगता है कि मैं पिछले कुछ महीनों से इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं लगता कि हम ऐसा कर पाए हैं।’’

अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सिमंस ने कहा, ‘‘गेंदबाज बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि अगर हम आंकड़ों को देखें तो पिछले साल हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

दो बार के टी20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना अब बुधवार को यहां करो या मरो के मुकाबले में जिंबाब्वे से होगा।

सिमंस ने कहा, ‘‘हमें पहले जिंबाब्वे को हराना होगा। आगे बढ़ते हुए यह हमारे लिए पहला कदम होगा। जब हम बुधवार को यहां वापस आएंगे तो हम उन सभी चीजों पर बहुत अलग सोच रहे होंगे जिनके बारे में आपने बात की थी।’’

सोमवार को दूसरे ग्रुप बी मैच में जिंबाब्वे ने आयरलैंड को 31 रन से हरा दिया।

सिमंस को हालांकि भरोसा है कि उनकी टीम सुपर 12 में जगह बनाएगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम अगले चरण में जगह बनाएंगी। स्कॉटलैंड और जिंबाब्वे अभी एक-एक जीत से ग्रुप में पहले दो स्थान पर हैं।

भाषा सुधीर पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)