वेस्टइंडीज ने चौथे वनडे मैच में भारत को 11 रन से हराया

वेस्टइंडीज ने चौथे वनडे मैच में भारत को 11 रन से हराया

वेस्टइंडीज ने चौथे वनडे मैच में भारत को 11 रन से हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: July 3, 2017 3:19 am IST

वनडे सीरीज के चौथे मैच में वेस्ट इंडीज ने भारत को 11 रन से हरा दिया. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए विंडीज ने 9 विकेट पर 189 रन बनाए थे. जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.4 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 60 तो वहीं एमएस धोनी ने 54 रन बनाए. विंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने 5 विकेट लिए. इस मैच को जीतकर मेजबान टीम ने सीरीज में बराबरी की उम्मीदें कायम रखी हैं. पांच मैचों की सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है. सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार को किंग्सटन में खेला जाएगा.


लेखक के बारे में