वेस्टइंडीज की अभ्यास मैच में अच्छी शुरुआत

वेस्टइंडीज की अभ्यास मैच में अच्छी शुरुआत

वेस्टइंडीज की अभ्यास मैच में अच्छी शुरुआत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: November 24, 2022 12:59 pm IST

कैनबरा, 24 नवंबर (एपी) तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ के चार विकेटों की मदद से ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश को 322 रन पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज ने अभ्यास क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 65 रन बनाए।

घरेलू टीम ने सुबह अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 279 रन से आगे बढ़ाई और इसमें 25 रन और जोड़े। वेस्टइंडीज की तरफ से जोसफ ने 65 रन देकर चार जबकि स्पिनर रोस्टन चेज ने 72 रन देकर दो विकेट लिए।

इसके बाद वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट (73 गेंदों पर नाबाद 33 रन) और तेगनारायण चंद्रपॉल (85 गेंदों पर नाबाद 32 रन) ने गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस मैच में टीम को ठोस शुरुआत दी।

 ⁠

वेस्टइंडीज इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा जिसका पहला मैच अगले बुधवार से पर्थ में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट में आठ दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में