धोनी 43 साल की उम्र में जो कर रहे हैं वह शानदार है, उनके अहम पारियां खेलने की उम्मीद: गायकवाड़

धोनी 43 साल की उम्र में जो कर रहे हैं वह शानदार है, उनके अहम पारियां खेलने की उम्मीद: गायकवाड़

धोनी 43 साल की उम्र में जो कर रहे हैं वह शानदार है, उनके अहम पारियां खेलने की उम्मीद: गायकवाड़
Modified Date: March 22, 2025 / 08:31 pm IST
Published Date: March 22, 2025 8:31 pm IST

चेन्नई, 22 मार्च (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ दिग्गज स्टार महेंद्र सिंह धोनी की 43 साल की उम्र में टीम के लिए योगदान देने की अद्भुत क्षमता से हैरान हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि वह इस आईपीएल में भी टीम के लिए ‘महत्वपूर्ण पारियां’ खेलेंगे।

धोनी संभवतः सीएसके के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करेंगे जैसा उन्होंने पिछले साल के आईपीएल में किया था जब वह आमतौर पर सातवें या आठवें नंबर पर आते थे।

गायकवाड़ ने प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके के शुरुआती आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा, ‘‘बहुत सारे नए खिलाड़ी टीम में शामिल हुए हैं और कभी-कभी वे गेंद को उतनी अच्छी तरह से हिट करने के लिए संघर्ष करते हैं जैसे वह अभी कर रहे हैं। इसलिए, निश्चित रूप से यह हममें से कईयों को प्रेरित करता है। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए 43 साल की उम्र में वह जो कुछ भी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि वह शानदार है। हमारे पास कुछ मजबूत चीजें है जिसका हम पिछले दो साल से अनुसरण कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वास्तव में कुछ भी नहीं बदला है और उम्मीद है कि वह हमारे लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलना जारी रखेंगे। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में