यूरो 2020 के लिये इंग्लैंड की टीम में अलेक्सांद्र अर्नोल्ड की जगह वाइट

यूरो 2020 के लिये इंग्लैंड की टीम में अलेक्सांद्र अर्नोल्ड की जगह वाइट

यूरो 2020 के लिये इंग्लैंड की टीम में अलेक्सांद्र अर्नोल्ड की जगह वाइट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: June 7, 2021 9:40 am IST

लंदन, सात जून (एपी) चोटिल ट्रेंट अलेक्सांद्र अर्नोल्ड के स्थान पर बेन वाइट को यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप — यूरो 2020 के लिये इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है।

ब्राइटन के 23 वर्षीय​ डिफेंडर वाइट ने पिछले बुधवार को आस्ट्रिया के खिलाफ इंग्लैंड की 1—0 से जीत में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया। उस मैच में वह स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे थे लेकिन रविवार को रोमानिया के खिलाफ 1—0 से जीत में वह शुरुआती एकादश में शामिल थे।

इंग्लैंड का यह यूरो 2020 से पहले आखिरी अभ्यास मैच था। पिछले साल स्थगित किये गये इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड का पहला मैच रविवार को क्रोएशिया से होगा।

 ⁠

एपी पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में