सरकार और न्यायिक अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे: आरसीबी

सरकार और न्यायिक अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे: आरसीबी

सरकार और न्यायिक अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे: आरसीबी
Modified Date: June 5, 2025 / 08:51 pm IST
Published Date: June 5, 2025 8:51 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) आलोचनाओं से घिरे आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के मामले में उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद सभी कानूनी कार्रवाई में सहयोग करेगा। इस भगदड़ में 11 लोग मारे गए थे।

आरसीबी, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) और इवेंट मैनेजमेंट फर्म डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने बताया, ‘‘हम फिलहाल कानूनी कार्रवाई पर टिप्पणी नहीं कर सकते लेकिन हम सभी सरकारी और न्यायिक अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे।’’

 ⁠

यह त्रासदी तब हुई जब करीब ढाई लाख लोग आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद आरसीबी क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम और इसके आसपास उमड़ पड़े। इसके परिणामस्वरूप मची भगदड़ में बुधवार को 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार यह मामला कब्बन पार्क पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 (गैर इरादतन हत्या), 115 (जान-बूझकर चोट पहुंचाना), 118 (खतरनाक हथियारों या साधनों का इस्तेमाल करके जान-बूझकर चोट या गंभीर चोट पहुंचाना), 190 (सामान्य उद्देश्य की प्राप्ति में किए गए अपराधों के लिए गैरकानूनी जमावड़े में शामिल लोगों की जिम्मेदारी), 132 (लोक सेवक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 125(12) (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य) और 121 (किसी अपराध के लिए उकसाना) के तहत दर्ज किया गया है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में