लंदन, 31 मार्च (एपी) रूस और बेलारूस के टेनिस खिलाड़ी विंबलडन में तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा ले सकेंगे क्योंकि ऑल इंग्लैंड क्लब ने शुक्रवार को पिछले साल लगाया प्रतिबंध हटा दिया है।
खिलाड़ियों को तटस्थता की घोषणा पर हस्ताक्षर करना होगा और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के लिए समर्थन व्यक्त नहीं करने सहित ‘उचित शर्तों’ का पालन करना होगा।
ऑल इंग्लैंड क्लब के अध्यक्ष इयान हेविट ने एक बयान में कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय रूप से एक कठिन निर्णय था जिसे हल्के ढंग से या उन लोगों के लिए बहुत अधिक विचार किए बिना नहीं लिया गया जो प्रभावित होंगे।’’
खिलाड़ियों को रूस या बेलारूस की सरकारों से धन प्राप्त नहीं हो सकता है जिसमें सरकार द्वारा संचालित या नियंत्रित कंपनियों से प्रायोजन भी शामिल है।
ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन बेलारूस की एरिना सबालेंका और रूस के दानिल मेदवेदेव और आंद्रे रुबलेव उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो वापसी कर सकते हैं।
एपी सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर खेल आईपीएल फाइनल रिजर्वडे
2 hours agoCSK Vs GT IPL 2023: मौसम बिगड़ने के कारण नहीं…
2 hours ago