महिला मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप: मीनाक्षी ने विश्व चैंपियन नीतू को हराकर उलटफेर किया

महिला मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप: मीनाक्षी ने विश्व चैंपियन नीतू को हराकर उलटफेर किया

महिला मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप: मीनाक्षी ने विश्व चैंपियन नीतू को हराकर उलटफेर किया
Modified Date: March 24, 2025 / 10:16 pm IST
Published Date: March 24, 2025 10:16 pm IST

ग्रेटर नोएडा, 24 मार्च (भाषा) अखिल भारतीय पुलिस की मुक्केबाज मीनाक्षी ने सोमवार को यहां आठवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हरियाणा की विश्व चैंपियन नीतू घंघास को हराकर 48 किग्रा खिताब के बचाव की ओर एक कदम आगे बढ़ाया।

एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता 24 वर्षीय मीनाक्षी ने तीनों राउंड में अपना दबदबा बनाए रखा और 4-1 से विभाजित फैसले से जीत हासिल कर प्रतियोगिता में सबसे बड़ा उलटफेर किया।

अपनी आक्रामक शैली के लिए मशहूर 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन और 2023 की विश्व चैंपियन नीतू लय में नहीं दिखीं और संघर्ष करती रहीं।

 ⁠

मीनाक्षी ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल में नीतू से हार गई थी, इसलिए मुझे पता था कि यह मुश्किल होगा। ’’

अब मीनाक्षी का सामना दिल्ली की संजना से होगा जिन्होंने चंडीगढ़ की गुड्डी को रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराया।

दिन के अन्य विजेताओं में 2014 इंचियोन एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता पूजा रानी (75 किग्रा) और विश्व और एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर (54 किग्रा) शामिल थीं जिन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए पूजा ने कोमल को 5-0 के अंतर से हराया।

लाठेर ने चंडीगढ़ की मोनिका पर 4-3 से जीत हासिल की और फाइनल के एक कदम करीब पहुंच गईं। 60 किग्रा सेमीफाइनल में उनके साथ संजू और उत्तर प्रदेश की अपराजिता मणि भी शामिल थीं।

युवा विश्व और राष्ट्रीय चैंपियन सनमाचा चानू ने भी कर्नाटक की एए सांची बोलम्मा पर पहले दौर की आरएससी जीत के साथ लाइट मिडिलवेट (70 किग्रा) वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मौजूदा चैंपियन राजस्थान की ललिता (70 किग्रा) ने भी पंजाब की कोमलप्रीत कौर को 4-1 के विभाजित निर्णय से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।

साक्षी ने बिना किसी परेशानी के पहले दौर में आरएससी में लद्दाख की कुलसुम पर जीत हासिल करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पिछले चरण में रजत पदक जीतने वाली साक्षी अब स्वर्ण पदक जीतने से केवल दो कदम दूर हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में