कोलकाता, 24 मार्च (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स (आरएफवाईएस) के आपस में करार के बाद शुक्रवार से यहां महिला मैच अधिकारियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला शुरू की गई।
महिला मैच अधिकारियों के लिए यह अपनी तरह की पहली कार्यशाला है जिसमें 30 महिला अधिकारी भाग ले रही हैं। यह महिला अधिकारी एआईएफएफ के अधिकारियों से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
कार्यशाला में भाग लेने वाले रेफरी एआईएफएफ के तहत छह अलग-अलग केंद्रों शिलांग, कोलकाता, जमशेदपुर, आइजोल, हैदराबाद और खड़गपुर से पंजीकृत हैं।
कार्यशाला का नेतृत्व एआईएफएफ की तरफ से ट्रेवर केटल (मुख्य रेफरी अधिकारी) और मारिया रेबेलो (पाठ्यक्रम निदेशक और रेफरी समिति सदस्य) कर रहे हैं।
भाषा पंत नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इंग्लैंड ने आयरलैंड पर शिकंजा कसा
13 hours agoजूनियर हॉकी टीम के कोच ने कहा, खिलाड़ी जीत को…
14 hours agoभारत को बिश्केक में दूसरे दिन कोई पदक नहीं, साजन…
14 hours ago