भारतीय ओपनर मंधाना बनीं महिला टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली दूसरी बल्लेबाज
भारतीय ओपनर मंधाना बनीं महिला टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली दूसरी बल्लेबाज
टांटन (इंग्लैंड)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने महिला टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए रविवार को 18 गेंदों अर्धशतक लगाया। ये अर्धशतक उन्होंने इंग्लैंड में खेली जा रही महिला टी-20 लीग ‘किया सुपर लीग‘ में लगाया। वेस्टर्न स्टॉर्म की टीम से खेलते हुए मंधाना ने लाफबोरोग लाइटनिंग के खिलाफ 19 बॉल में 52 रन बनाए। वे इस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। बता दें कि मंधाना से पहले न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन भी 18 गेंद में अर्धशतक लगा चुकीं हैं।
न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ने 2015 में भारत के ही खिलाफ 18 गेंद में अर्धशतक लगाया था। उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। रविवार को हुए मैच से पहले वाला मैच मंधाना के लिए इस लीग में डेब्यू मैच था।
यह भी पढ़ें : इथिकल हैकर्स ने ट्राई चेयरमैन के बैंक अकाउंट में जमा किया एक रुपया, स्क्रॉन शॉट से दिया सबूत
उन्होंने पहले डेब्यू मैच में यॉर्कशायर डायमंड्स के खिलाफ 20 गेंद में 48 रन बनाए थे। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में मंधाना ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 25 गेंद पर अर्धशतक लगाया था।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



