World Cup 2023 IND vs PAK : टीम इंडिया का जबरा फैन..! मैच से पहले बना दी 18 फीट लंबी चारकोल पेंटिंग, दोनों टीमों के कप्तान आए नजर, वीडियो वायरल

Charcoal drawing of India and Pakistan match: भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप मैच के लिए 18 फीट लंबा चारकोल चित्र बनाया है।

  •  
  • Publish Date - October 14, 2023 / 11:48 AM IST,
    Updated On - October 14, 2023 / 11:55 AM IST

Charcoal drawing of India and Pakistan match : अहमदाबाद। भारत पाकिस्तान मैच जिस दिन भी होता है वह दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता है। दोनों देश ही नहीं अन्य देश के नागरिक भी इस मैच का लुत्फ उठाते नजर आते हैं। इस दिन मैच नहीं बल्कि महामुकाबला होता है। भारत और पाकिस्तान मैच का इंतजार सिर्फ इन दो देशों के लोग नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स को रहता है। उसमें भी भारत-पाकिस्तान का मैच वर्ल्ड कप में हो, फिर तो बात कुछ और ही होती है। इस बार के वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच आज यानि शनिवार, 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

read more : World Cup 2023 IND vs PAK : टीम इंडिया आठवीं बार रचेगी इतिहास? PAK टीम लगा सकती है बेदाग रिकॉर्ड में सेंध, 7-1 या 8-0 किसके पक्ष में जाएगा आज का मैच.. 

चित्र बनाकर टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला

Charcoal drawing of India and Pakistan match : भारत और पाकिस्तान मैच का खुमार इस समय हर भारतीय के सिर चढ़कर बोल रहा है। जगह जगह पर भारत के फैंस अपने अपने स्तर से खुशी बनाकर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ा रहे हैं। इतना ही नहीं कई दर्शक तो स्टेडियम में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाते हैं। इसी बीच यूपी के अपरोहा से कलाकार ज़हूब खान ने एक पेंटिंग बनाकर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया है। ज़हूब खान ने आज अहमदाबाद में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप मैच के लिए 18 फीट लंबा चारकोल चित्र बनाया है। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

 

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव।

 

पाकिस्तानी टीम

अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, आगा सलमान, फखर जमां, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp