World Cup 2023 IND vs PAK : टीम इंडिया आठवीं बार रचेगी इतिहास? PAK टीम लगा सकती है बेदाग रिकॉर्ड में सेंध, 7-1 या 8-0 किसके पक्ष में जाएगा आज का मैच..

Team India can win the match against Pakistan: रोहित शर्मा की टीम पाकिस्तान पर विश्व कप में लगातार आठवीं जीत के इरादे से उतरेगी।

World Cup 2023 IND vs PAK : टीम इंडिया आठवीं बार रचेगी इतिहास? PAK टीम लगा सकती है बेदाग रिकॉर्ड में सेंध, 7-1 या 8-0 किसके पक्ष में जाएगा आज का मैच..

India Vs Pakistan Match Schedule| Champions Trophy 2025

Modified Date: October 14, 2023 / 08:40 am IST
Published Date: October 14, 2023 8:40 am IST

Team India can win the match against Pakistan : अहमदाबाद। भारत पाकिस्तान मैच जिस दिन भी होता है वह दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता है। दोनों देश ही नहीं अन्य देश के नागरिक भी इस मैच का लुत्फ उठाते नजर आते हैं। इस दिन मैच नहीं बल्कि महामुकाबला होता है। भारत और पाकिस्तान मैच का इंतजार सिर्फ इन दो देशों के लोग नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स को रहता है। उसमें भी भारत-पाकिस्तान का मैच वर्ल्ड कप में हो, फिर तो बात कुछ और ही होती है। इस बार के वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच आज यानि शनिवार, 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

read more : World Cup 2023 IND vs PAK : आज होगा महामुकाबला..! पाकिस्तान को धूल चटाने उतरेंगे रोहित के महारथी, फिर दिखेगा कोहली का ‘विराट’ स्वरूप 

7-1 या 8-0 क्या निकलेगा आज के मैच का परिणाम?

Team India can win the match against Pakistan : आज ये दोनों पड़ोसी देश विश्व कप में आठवीं बार आपस में टकराएंगे। विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ पिछले सात मुकाबलों में इतिहास गौरवशाली रहा है। भारत ने ये सातों मुकाबले जीते हैं। रोहित शर्मा की टीम पाकिस्तान पर विश्व कप में लगातार आठवीं जीत के इरादे से उतरेगी। आज के मुकाबले में तय होगा कि टीम इंडिया 7-1 से संतु​ष्ट होगी या फिर 8-0 से एक नया इतिहास रचेगी।

 ⁠

 

टॉस हारना टीम इंडिया के लिए सही साबित!

Team India can win the match against Pakistan : वैसे मेजबान फैन्स को पूरी उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को 8-0 करेगा। कप्तान रोहित शर्मा यदि इस मुकाबले में टॉस हारते हैं तो यह टीम इंडिया के अच्छा साबित हो सकता है। मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक जो 11 मैच खेले गए हैं, उसमें टॉस जीतने वाली टीम को आठ मौकों पर हार मिली है। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी टॉस भले नहीं जीत पाए थे, लेकिन भारतीय टीम उन दोनों मैच को जीतने में सफल रही थी।

 

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव।

 

पाकिस्तानी टीम

अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, आगा सलमान, फखर जमां, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years