ODI World Cup-2023 : वर्ल्ड कप से बाहर हुई मौजूदा चैंपियन, श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

ODI World Cup-2023 : गत चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की हालत काफी खराब है। उसका अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना

  •  
  • Publish Date - October 26, 2023 / 08:42 PM IST,
    Updated On - October 26, 2023 / 08:42 PM IST

नई दिल्ली : ODI World Cup-2023 : गत चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की हालत काफी खराब है। उसका अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग असंभव हो गया है। जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम को बेंगलुरु में गुरुवार को खेले गए एकतरफा मुकाबले में पूर्व चैंपियन श्रीलंका ने 8 विकेट से मात दी। इंग्लैंड को इस तरह 5 मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी जबकि श्रीलंका ने 5 मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें : Global Investor Summit 2023 : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साइन किए 10150 करोड़ से अधिक के एमओयू, निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित

156 रन पर सिमटी इंग्लैंड की टीम

ODI World Cup-2023 : बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ये फैसला ही जैसे उन पर भारी पड़ गया। टीम की शुरुआत थोड़ी संयमित जरूर रही लेकिन एक बार विकेट गिरने का सिलसिला ऐसा चला कि 35 ओवर खेलना भी मुश्किल हो गया। पूरी टीम 33.2 ओवर में 156 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद श्रीलंका ने 25.4 ओवर में 2 विकेट पर 160 रन बनाते हुए टारगेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें : IBC24 With Arun Sao: चुनावी पहर में हवा का सफर.. कैसी है भाजपा के लिए 2023 की चुनावी डगर ?.. देखिये पूरा दिन अरुण साव के साथ

निसांका ने चलाया बल्ला

ODI World Cup-2023 : 157 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को दूसरे ही ओवर में झटका लगा। कुसल परेरा (4) को डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। इसके बाद कप्तान कुसल मेंडिस (11) को भी विली ने पवेलियन भेजा। उन्हें जोस बटलर ने कैच किया. मेंडिस ने 12 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए। ओपनर पाथुम निसांका एक छोर पर जमे रहे। उन्होंने 77 रनों की नाबाद पारी खेली। निसांका ने 83 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के जड़े। समीरा विक्रमा (65*) ने भी अर्धशतक जमया। निसांका और समीरा ने तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी भी की। लाहिरु को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम को डॉक्टरों ने दी 20 दिन तक बेड रेस्ट की सलाह, सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे

बेन स्टोक्स की वापसी रही फीकी

ODI World Cup-2023 : इससे पहले डेविड मलान ने जॉनी बेयरस्टो के साथ 45 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। फिर विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला चला कि पूरी टीम 33.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। चोट से वापसी कर रहे धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। श्रीलंका के लिए लाहिरु कुमारा ने 3 विकेट लिए जबकि एंजेलो मैथ्यूज और कसुन रजिता को 2-2 विकेट मिले।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp