Rahul Gandhi was standing with Mohammed Shami

Mohammad Shami Performance : ‘मोहम्मद शमी के साथ राहुल गांधी खड़े थे’…! टीम इंडिया की जीत के बाद कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

Mohammad Shami Performance: 'Rahul Gandhi was standing with Mohammad Shami'...! Congress leader's big statement after Team India's victory

Edited By :   Modified Date:  November 16, 2023 / 11:08 AM IST, Published Date : November 16, 2023/11:08 am IST

Rahul Gandhi was standing with Mohammed Shami : मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टोडियम में विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की दमदार सेंचुरी की बदौलत भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा।

read more : MP Vidhan Sabha Chunav 2023: पूरी हुई मतदान की तैयारियां, पहली बार जीपीएस से मतदान सामग्री सहित मतदान दलों को किया रवाना

Rahul Gandhi was standing with Mohammed Shami : बुधवार को हुआ भारत और न्यूजीलैंड का पहला सेमीफाइनल का मुकाबला विराट कोहली और मोहम्मद शमी के नाम रहा। अगर देखा जाए तो दिन विराट का और रात शमी की रही। कोहली ने जहां अपने ‘विराट’ प्रदर्शन से 50 शतक पूरे कर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी। मोहम्मद शमी ने इस मैच में ऐसी गेंदबाजी का खेल दिखाया कि नेता से लेकर अभिनेता तक उनकी गेंदबाजी के कायल हो गए। पीएम मोदी ने लेकर कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को खासतौर से बधाई दी। तो वहीं श्रेयस अय्यर ने भी अपने शतक लगाकर धुंआधार पारी खेली।

 

Rahul Gandhi was standing with Mohammed Shami

कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘आज से कुछ सालों पहले जब हिन्दू-मुस्लिम की भांग पीकर भक्त मोहम्मद शमी को गालियां दे रहे थे, तब शमी के साथ सिर्फ राहुल गांधी खड़े थे।’ उन्होंने कांग्रेस के सांसद का पुराना पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें वह लिखते हैं, ‘मोहम्मद शमी आप सभी आपके साथ हैं। इन लोगों में नफरत भरी हुई है, क्योंकि कोई भी उन्हें कोई प्यार नहीं देता। उन्हें माफ कर दो।’

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp