RSA vs AUS Worldcup 2023: प्रोटियाज के सामने कंगारुओं की हालत खराब.. शुरूआती 10 ओवरों में तीन अहम बल्लेबाज सस्ते में आउट
RSA vs AUS Worldcup Match Live प्रोटियाज के सामने कंगारुओं की हालत खराब.. शुरूआती 10 ओवरों में तीन अहम बल्लेबाज सस्ते में आउट
RAS vs AUS Worldcup Match Live
लखनऊ: यहाँ इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में कंगारुओं की हालत पतली नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दस ओवरों में ही अपने 3 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गँवा दिए है। कहबर लिखे जाने तक कंगारू टीम ने तीन विकेट के नुक्सान पर दस ओवरों में 50 रन बना लिए थे। मार्नस लाबुसने और जोश इंग्लिश मैदान पर थे।
मिला बड़ा टारगेट
वही साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने निर्धारित 50 ओवरों में 312 रनों का लक्ष्य रखा है। इस पारी में सलामी बैटर दी कॉक ने शानदार शतक जमाया जबकि मारक्रम ने भी अर्धशतक लगाया। दोनों खिलाड़ियों के इस बलबाजी की वजह से साउथ अफ्रीका की टीम ने 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया।
Quinton de Kock became the leading run-scorer of the #CWC23 with his ton against Australia 👏
#AUSvSA 📝: https://t.co/7d7UZ9asRz pic.twitter.com/fHFUduLh8E
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 12, 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



