Kranti Goud: वर्ल्ड कप विजेता क्रांति गौड़ को मिलेगी सरकारी नौकरी, पिता का निलंबन भी होगा खत्म, कल हो सकती है घोषणा

Kranti Goud: वर्ल्ड कप विजेता क्रांति गौड़ को मिलेगी सरकारी नौकरी, पिता का निलंबन भी होगा खत्म, कल हो सकती है घोषणा

Kranti Goud: वर्ल्ड कप विजेता क्रांति गौड़ को मिलेगी सरकारी नौकरी, पिता का निलंबन भी होगा खत्म, कल हो सकती है घोषणा

Kranti Goud

Modified Date: November 6, 2025 / 10:15 pm IST
Published Date: November 6, 2025 10:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा
  • जल्द मिल सकती है सरकारी नौकरी
  • पिता का निलंबन भी हटाया जाएगा

भोपाल: Kranti Goud मध्यप्रदेश सरकार ने विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य क्रांति गौड़ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सोमवार को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की। अब सरकार उन्हें सरकारी नौकरी देने की तैयारी कर रही है। साथ ही क्रांति गौड़ के पिता जो फिलहाल निलंबित हैं, उनका निलंबन खत्म किया जाएगा, और यह घोषणा कल हो सकती है।

Kranti Goud सरकार चाहती है कि इस गौरवपूर्ण पल में खिलाड़ी के परिवार को भी सम्मानित किया जाए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप जीता। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मैं हमारी राज्य की बेटी और देश की बेटियों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने कल रात क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया।’’ उन्होंने कहा कि भारत की बेटियां उसी तरह आगे बढ़ रही हैं, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा,’मध्यप्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ भी महिला विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं। मैं क्रांति को बधाई देना चाहता हूं और राज्य सरकार की ओर से छतरपुर की बेटी क्रांति को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा करता हूं,’। बुंदेलखंड के छतरपुर के घुवारा की रहने वाली क्रांति गौड़ ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।