World Test Championship 2025-27: क्या इस बार भारत बन पायेगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन?.. देखें टीम इंडिया खेलेगी कितने मुकाबले? पूरा शेड्यूल जारी

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘कई छोटे देश समय और लागत के कारण टेस्ट मैचों की मेजबानी करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, लेकिन चार दिवसीय टेस्ट मैच शुरू होने से तीन टेस्ट मैचों की पूरी श्रृंखला तीन सप्ताह से भी कम समय में खेली जा सकेगी।’’

World Test Championship 2025-27: क्या इस बार भारत बन पायेगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन?.. देखें टीम इंडिया खेलेगी कितने मुकाबले? पूरा शेड्यूल जारी

World Test Championship 2025-27 Fixtures || Image- IBC24 News File

Modified Date: June 17, 2025 / 03:20 pm IST
Published Date: June 17, 2025 3:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ✅ 1. भारत की शुरुआत इंग्लैंड दौरे से पांच टेस्ट मुकाबलों में
  • ✅ 2. भारत घरेलू मैदान पर खेलेगा ऑस्ट्रेलिया से पांच टेस्ट
  • ✅ 3. छोटे देशों के लिए चार दिवसीय टेस्ट की योजना

World Test Championship 2025-27 Fixtures: मुंबई: विश्व क्रिकेट जगत को नया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन मिल गया है। ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने इस खिताब पर कब्जा जमा लिया है। करीब 27 सालों बाद साऊथ अफ्रीका ने कोई ICC टाइटल अपने नाम किया है। हालांकि वह कई दफे फायनल तक पहुंचे लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Read More: कप्तान के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली का मिश्रण हैं शुभमन गिल: जोस बटलर

बहरहाल 2023-25 के पूरा होने के साथ ही 2025-27 की श्रृंखला शुरू ही चुकी है। कौन सी टीम, किन देशों के साथ मुकाबले खेलेगी? वह कितने मुकाबले घर पर और कितने विदेशी धरती पर खेलेगी यह भी तय हो गया है।

 ⁠

भारत की शुरुआत इंग्लैण्ड से

World Test Championship 2025-27 Fixtures: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में तीसरे पायदान पर रही भारतीय टीम के सफर की शुरुआत इंग्लैण्ड से होने जा रही है। टीम इण्डिया यहाँ 5 टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला में हिस्सा लेगी। इसके अलावा शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम विदेशी धरती पर श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम के साथ 2-2 टेस्ट मुकाबले खेलेगी।

टीम इंडिया अपने होम ग्राउंड में वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया और मौजूदा चैम्पियन साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। भारत कंगारुओं के खिलाफ घर पर पांच टेस्ट मैचेज की सीरीज खेलेगी जबकि जबकि विंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 टेस्ट मुकाबले। बता दें कि, चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं है। यदि दोनों टीम फाइनल में जगह बनाती है तो उनकी भिड़ंत होगी।

चार दिनों के होंगे टेस्ट मुकाबले

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2027-29 के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में छोटे देशों के लिए चार दिवसीय टेस्ट मैचों को मंजूरी देने के लिए तैयार है, लेकिन भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तब भी परंपरागत रूप से चले आ रहे पांच दिवसीय मैच खेल सकते हैं। यहां एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

मैचों की संख्या एक दिन कम करने का कदम एक महत्वपूर्ण बदलाव होगा और इससे छोटे देशों को अधिक टेस्ट और लंबी अवधि की श्रृंखलाएं खेलने में मदद मिलेगी।

‘द गार्डियन’ समाचार पत्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘पिछले सप्ताह लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान चर्चा में आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने 2027-29 के डब्ल्यूटीसी चक्र के लिए चार दिवसीय टेस्ट के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत को तब भी एशेज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए पांच दिवसीय मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने की अनुमति होगी। एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी की शुरुआत शुक्रवार को हेडिंग्ले में इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच के साथ होगी।’’

World Test Championship 2025-27 Fixtures: आईसीसी ने पहली बार 2017 में द्विपक्षीय मुकाबलों के लिए चार दिवसीय टेस्ट को मंजूरी दी थी। इंग्लैंड ने 2019 और 2023 में आयरलैंड के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट के बाद पिछले महीने ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी चार दिवसीय टेस्ट मैच खेला था।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘कई छोटे देश समय और लागत के कारण टेस्ट मैचों की मेजबानी करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, लेकिन चार दिवसीय टेस्ट मैच शुरू होने से तीन टेस्ट मैचों की पूरी श्रृंखला तीन सप्ताह से भी कम समय में खेली जा सकेगी।’’

Read More: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने बिग बैश लीग के लिए अपना पंजीकरण कराया

इसमें कहा गया है, ‘‘समय को बर्बाद करने से बचने के लिए चार दिवसीय टेस्ट मैचों में खेल के समय को 90 ओवर प्रतिदिन से बढ़ाकर न्यूनतम 98 ओवर कर दिया गया है।’’ रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘पिछले सप्ताह लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक फाइनल में विश्व चैंपियन बनने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के नीरस कार्यक्रम ने इस मुद्दे को और उजागर किया और इसके बाद बदलाव की जरूरत महसूस की गई।’’ हालांकि 2025-27 की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पांच दिवसीय मैचों के मौजूदा प्रारूप के तहत ही खेली जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown