Vinesh Phogat returned to India : वतन लौटकर भावुक हुईं विनेश फोगाट, एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत, देशवासियों से कह दी ये बड़ी बात
वतन लौटकर भावुक हुईं विनेश फोगाट, एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत, Wrestler Vinesh Phogat became emotional after returning to India
Wrestler Vinesh Phogat returning to India
नई दिल्लीः Wrestler Vinesh Phogat returning to India पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट अब भारत लौट आई है। आईजीआई एयरपोर्ट उन्का भव्य स्वागत किया गया। वे दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 11 बजे बाहर आईं। इस दौरान वे अपनी साथी रेसलर साक्षी मलिक के गले लगकर रोने लगीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ”पूरे देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं बहुत भाग्यशाली हूं।”
Wrestler Vinesh Phogat returning to India विनेश अब दिल्ली से अपने गांव बलाली जाएंगी। विनेश की स्वदेश वापसी को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव बलाली तक स्वागत की तैयारी की गई। गांववाले विनेश के स्वागत के लिए काफी उत्साहित हैं।
विनेश के गांव बलाली में उत्सव जैसा माहौल
विनेश के स्वागत में बलाली गांव में लड्डू समेत कई पकवान बन रहे हैं। विनेश के सम्मान में गांव के खेल स्टेडियम में आज (17अगस्त) कार्यक्रम का आयोजित किया जाना है। विनेश की मां प्रेमलता फोगाट ने कहा, ‘हम खुश हैं, पूरा देश उसकी खूब तारीफ कर रहा है। मेरी बेटी ने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह इस बार स्वर्ण पदक की दावेदार थी। पूरा गांव उसकी तारीफ और स्वागत के लिए इंतजार कर रहा है। रिश्तेदार लड्डू बना रहे हैं।’
▶️भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने कहा, “पूरे देशवासियों का बेहद धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं।”
▶️विनेश फोगट आज ओलंपिक 2024 पेरिस में भाग लेने के बाद पेरिस से दिल्ली पहुंचीं हैं।#Olympics2024Paris | @Phogat_Vinesh | #VineshPhogat | #SportsNews pic.twitter.com/qoN3mZcvRC
— IBC24 News (@IBC24News) August 17, 2024

Facebook



