डब्ल्यूटीए फाइनल्स : पौला बाडोसा ने शीर्ष वरीय सबालेंका को हराकर उलटफेर किया

डब्ल्यूटीए फाइनल्स : पौला बाडोसा ने शीर्ष वरीय सबालेंका को हराकर उलटफेर किया

डब्ल्यूटीए फाइनल्स : पौला बाडोसा ने शीर्ष वरीय सबालेंका को हराकर उलटफेर किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: November 12, 2021 12:10 pm IST

गुआडालाजारा (मेक्सिको), 12 नवंबर (एपी) पौला बाडोसा ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स में अपने शुरूआती मैच में धीमी शुरूआत के बाद लगातार 10 गेम जीतकर शीर्ष वरीय टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को 6-4, 6-0 से हराकर उलटफेर किया।

दुनिया की दूसरी रैंकिंग की खिलाड़ी सबालेंका मैच के शुरू में दबदबा बनाने के बाद 4-2 से बढ़त बनाये थीं। लेकिन इस सत्र में अबुधाबी और मैड्रिड में खिताब जीतने वाली सबालेंका को हार का सामना करना पड़ा।

दुनिया की शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी एश बार्टी ने कोविड-19 यात्रा और पृथकवास संबंधित पांबदियों के चलते टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव नहीं करने का फैसला किया।

 ⁠

स्पेन की बाडोसा अब अगले मैच में मारिया सकारी से भिड़ेंगी जिन्होंने अपनी मजबूत सर्विस का फायदा उठाकर पूर्व फ्रेंच ओपन चैम्पियन इगा स्वियातेक पर 6-2 6-4 से जीत दर्ज की।

पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण डब्ल्यूटीए फाइनल्स को रद्द कर दिया गया था। इसमें राउंड रोबिन ग्रुप चरण के बाद सेमीफाइनल खेले जायेंगे।

एपी नमिता

नमिता


लेखक के बारे में