डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर: सिंड्रेला और दिव्यांशी ने अंडर-19 ग्रुप चरण में जीत से की शुरुआत
डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर: सिंड्रेला और दिव्यांशी ने अंडर-19 ग्रुप चरण में जीत से की शुरुआत
वडोदरा, चार जनवरी (भाषा) गत चैंपियन सिंड्रेला दास, शीर्ष वरीयता प्राप्त दिव्यांशी भौमिक और जापान की मिकू मात्सुशिमा ने रविवार को यहां ‘डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर’ 2026 में लड़कियों के अंडर-19 एकल वर्ग में अपने-अपने अभियान की जीत से शुरुआत की।
शनिवार को अंडर-17 का खिताब जीतने वाली सिंड्रेला ने ग्रुप तीन में अर्चिस्मिता महतो को 11-7, 11-7, 11-8 से हराया, जबकि दिव्यांशी ने ग्रुप एक में श्रेष्ठा कोंथम को 11-4, 11-3, 11-7 से मात दी।
मिकू ने ग्रुप दो में गुंजन कुमार पर 11-3, 11-6, 11-4 से जीत के साथ शुरुआत की।
लड़कों के अंडर-19 वर्ग में भी शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने-अपने ग्रुप में दो-दो जीत दर्ज करके नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर ली।
अंडर-15 वर्ग के भी शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी भी अपने-अपने ग्रुप में आसान जीत के साथ नॉकआउट चरण में पहुंच गए।
डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर के दूसरे सत्र में अंडर-11 से अंडर-19 आयु वर्ग में कुल 226 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook


