भारत की 1983 विश्व कप जीत के नायक यशपाल शर्मा का निधन

भारत की 1983 विश्व कप जीत के नायक यशपाल शर्मा का निधन

भारत की 1983 विश्व कप जीत के नायक यशपाल शर्मा का निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: July 13, 2021 6:09 am IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) भारत के 1983 विश्व कप के नायक यशपाल शर्मा का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

वह 66 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्रियां और एक पुत्र है।

यशपाल के एक पूर्व साथी ने इसकी पुष्टि करते हुए पीटीआई से कहा, ‘‘हां, यशपाल हमारे बीच नहीं रहे। हमें अभी उनके परिवार से यह सूचना मिली। ’’

 ⁠

यशपाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय किरयर में 37 टेस्ट मैचों में 1606 रन और 42 वनडे में 883 रन बनाये।

उन्हें अपने जुझारूपन के लिये जाना जाता है। विश्व कप 1983 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी अर्धशतकीय पारी क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा याद रहेगी।

वह राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे थे।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में