नागपुर, छह अक्टूबर (भाषा) मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कुछ हिस्सों के लिए बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मौसम विभाग ने विदर्भ क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है।
उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 10 अक्टूबर के आसपास इस क्षेत्र से वापस लौटना शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग ने नागपुर, वर्धा, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, यवतमाल और अमरावती जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। इन जिलों में सोमवार से कुछ स्थानों पर या कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
नागपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि अगले तीन दिनों तक विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि नौ या 10 अक्टूबर से बारिश की तीव्रता और स्थानिक वितरण में धीरे-धीरे कमी आने का अनुमान है।
अधिकारी ने बताया कि विदर्भ से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की सामान्य तिथि 10 अक्टूबर के आसपास है, और जलवायु संबंधी सामान्य के अनुसार समूचे क्षेत्र से आमतौर पर 15 अक्टूबर तक मानसून की पूर्ण वापसी हो जाती है।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव