युवा गोल्फर अवनि प्रशांत को एशियाई खेलों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

युवा गोल्फर अवनि प्रशांत को एशियाई खेलों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

युवा गोल्फर अवनि प्रशांत को एशियाई खेलों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
Modified Date: September 19, 2023 / 05:44 pm IST
Published Date: September 19, 2023 5:44 pm IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की गोल्फ खिलाड़ी अवनि प्रशांत की नजरें इन खेलों के स्वर्ण पदक पर है।

इस 16 साल की खिलाड़ी का मानना है कि उनके पास बड़े खिलाड़ियों को पछाड़ने का कौशल है।

अवनि ने इस साल अप्रैल में भारतीय गोल्फ संघ के ‘एशियाई खेल चयन ट्रायल’ में शीर्ष पर रहने के बाद भारतीय महिला टीम में जगह बनाई।

 ⁠

अवनि ने यहां ट्रिनिटी गोल्फ चैंपियंस लीग के उद्घाटन सत्र के शुभारंभ के मौके पर कहा, ‘‘मैं स्वर्ण पदक जीतना चाहती हूं लेकिन जितना संभव हो सके मैं इसे अपने दिमाग से दूर रखना चाहती हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ गोल्फ खेलने में सफल रही तो मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मात दे सकती हूं। मैं अपने मजबूत पक्ष पर ध्यान दे रही हूं और बाहरी दबाव को नजर अंदाज कर रही हूं।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में