युकी-गैलोवे की जोड़ी जिनेवा ओपन से बाहर

युकी-गैलोवे की जोड़ी जिनेवा ओपन से बाहर

युकी-गैलोवे की जोड़ी जिनेवा ओपन से बाहर
Modified Date: May 21, 2025 / 05:08 pm IST
Published Date: May 21, 2025 5:08 pm IST

जिनेवा, 21 मई (भाषा) भारत के युकी भांबरी और अमेरिका के रॉबर्ट गैलोवे की दूसरी वरीय जोड़ी को बुधवार को यहां जिनेवा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में जैकब श्नेटर और मार्क वॉलनर की जर्मनी की जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

भारत और अमेरिका की जोड़ी को 5,96,035 यूरो इनामी क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में गैरवरीय प्रतिद्वंद्वी जोड़ी के खिलाफ 6-7 4-6 से हार झेलनी पड़ी है।

क्ले कोर्ट के ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन से पहले यह आखिरी प्रतियोगिता है।

 ⁠

युकी और गैलोवे को इस प्रदर्शन के लिए कुल 3,240 यूरो की इनामी राशि मिली लेकिन पहले दौर में हार के कारण उन्हें कोई एटीपी अंक नहीं मिले।

पिछले हफ्ते युकी और गैलोवे की जोड़ी बोरडोक्स चैलेंजर में उप विजेता रही थी।

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में