Zaheer Khan on Gautam Gambhir: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पर भड़के जहीर खान, कहा- ‘खिलाड़ी खुद को असुरक्षित मान रहे’

Zaheer Khan Accuses Gautam Gambhir | टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पर भड़के जहीर खान, कहा- 'खिलाड़ी खुद को असुरक्षित मान रहे'

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 02:23 PM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 02:23 PM IST

Zaheer Khan on Gautam Gambhir: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पर भड़के जहीर खान / Image Source: X

HIGHLIGHTS
  • जहीर खान ने गौतम गंभीर की आलोचना की
  • खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना
  • गंभीर की शैली राहुल द्रविड़ से भिन्न है

नई दिल्ली: Zaheer Khan Accuses Gautam Gambhir इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इससे पहले भारतीय टीम ने अंग्रेजी टीम को 20 मैचों की सीरीज में 4-1 से शिकस्त दी थी। लेकिन इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना की है। जहीर ने गौतम गंभीर की रणनीति पर सवालिया निशान लगाया है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल उठे हैं। इससे पहले टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की लगातार हार के बाद से गंभीर को कटघरे में खड़ा यकिया जा रहा है।

Read More: Road Accident News: दर्दनाक सड़क हादसा, कार और डंपर की जबरदस्त टक्कर, सैनिक व उनके परिवार सहित पांच लोगों की मौत, मची अफरातफरी 

Zaheer Khan Accuses Gautam Gambhir पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान ने सीधे तौर पर कहा कि, “बल्लेबाजी क्रम में फ्लेक्सिबिलिटी के कारण खिलाड़ी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। आपने कहा है कि आपको टीम की बल्लेबाजी क्रम में फ्लेक्सिबिलिटी रखना है, नंबर एक और दो तो होंगे ही, लेकिन बाकी भी फ्लेक्सिबिलिटी होंगे, उस फ्लेक्सिबिलिटी के भीतर कुछ नियम भी लागू होते हैं। कुछ प्रोटोकॉल हैं जिनका आपको पालन करना होता है। यहां आपको बात करने की ज़रूरत है, जो चीज़ों को सुव्यवस्थित करेगा। नहीं तो, आप असुरक्षा पैदा कर रहे हैं, जो किसी न किसी स्तर पर वापस आकर आपको चोट पहुंचाएगी। आप नहीं चाहते कि ऐसा हो, इसलिए आपको उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा।”

Read More: Arvind Kejriwal News Today: केजरीवाल बनेंगे पंजाब के सीएम? पंजाब के विधायकों की बैठक के बीच आई बड़ी खबर, AAP सांसद मीत हेयर ने कही ये बात

दूसरी ओर जहीर ने गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ की कोचिंग स्टाइल पर भी अपनी राय दी और कहा कि देखिए हर किसी का तरीका अलग-अलग होता है, सबका अपना स्टाइल होता है। इसलिए मैंने कहा कि, इस समय रीसेंसी पूर्वाग्रह बहुत मजबूत है। राहुल द्रविड़ का अपना दृष्टिकोण था, गंभीर का अपना दृष्टिकोण है। दोनों अलग-अलग तरीके से कोचिंग किया करते थे। आप कह सकते हैं कि यह अच्छा है, बुरा है या बदसूरत है। प्रत्येक व्यक्ति इस प्रणाली का एक हिस्सा है, चाहे वह वरिष्ठ प्रबंधन हो या थिंक टैंक, चाहे वह खिलाड़ी हों, चाहे वह चयनकर्ता हों।”

Read More: Mahakumbh 2025 : महाकुंभ जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़.. लगा कई किलोमीटर तक लंबा जाम, खचाखच भरी ट्रेनें

जहीर खान ने गौतम गंभीर की किस रणनीति की आलोचना की है?

जहीर खान ने बल्लेबाजी क्रम में अत्यधिक लचीलापन रखने की गंभीर की रणनीति की आलोचना की है, जिससे खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है।

जहीर खान का मानना है कि बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन क्यों समस्याग्रस्त हो सकता है?

जहीर के अनुसार, अत्यधिक लचीलापन खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना पैदा कर सकता है, जो टीम के प्रदर्शन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

जहीर खान ने गौतम गंभीर की कोचिंग शैली की तुलना किससे की है?

हीर खान ने गौतम गंभीर की कोचिंग शैली की तुलना राहुल द्रविड़ से की है, यह बताते हुए कि दोनों की कोचिंग शैलियाँ अलग-अलग हैं।

जहीर खान ने टीम में लचीलापन रखने के बारे में क्या सुझाव दिया है?

जहीर खान का सुझाव है कि टीम में लचीलापन होना चाहिए, लेकिन इसके साथ कुछ नियम और प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है ताकि खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना न पैदा हो।

गौतम गंभीर की कोचिंग के तहत टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन कैसा रहा है?

गौतम गंभीर की कोचिंग के तहत टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है, हालांकि इससे पहले टेस्ट सीरीज में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।