Zaheer Khan on Gautam Gambhir: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पर भड़के जहीर खान / Image Source: X
नई दिल्ली: Zaheer Khan Accuses Gautam Gambhir इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इससे पहले भारतीय टीम ने अंग्रेजी टीम को 20 मैचों की सीरीज में 4-1 से शिकस्त दी थी। लेकिन इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना की है। जहीर ने गौतम गंभीर की रणनीति पर सवालिया निशान लगाया है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल उठे हैं। इससे पहले टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की लगातार हार के बाद से गंभीर को कटघरे में खड़ा यकिया जा रहा है।
Zaheer Khan Accuses Gautam Gambhir पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान ने सीधे तौर पर कहा कि, “बल्लेबाजी क्रम में फ्लेक्सिबिलिटी के कारण खिलाड़ी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। आपने कहा है कि आपको टीम की बल्लेबाजी क्रम में फ्लेक्सिबिलिटी रखना है, नंबर एक और दो तो होंगे ही, लेकिन बाकी भी फ्लेक्सिबिलिटी होंगे, उस फ्लेक्सिबिलिटी के भीतर कुछ नियम भी लागू होते हैं। कुछ प्रोटोकॉल हैं जिनका आपको पालन करना होता है। यहां आपको बात करने की ज़रूरत है, जो चीज़ों को सुव्यवस्थित करेगा। नहीं तो, आप असुरक्षा पैदा कर रहे हैं, जो किसी न किसी स्तर पर वापस आकर आपको चोट पहुंचाएगी। आप नहीं चाहते कि ऐसा हो, इसलिए आपको उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा।”
दूसरी ओर जहीर ने गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ की कोचिंग स्टाइल पर भी अपनी राय दी और कहा कि देखिए हर किसी का तरीका अलग-अलग होता है, सबका अपना स्टाइल होता है। इसलिए मैंने कहा कि, इस समय रीसेंसी पूर्वाग्रह बहुत मजबूत है। राहुल द्रविड़ का अपना दृष्टिकोण था, गंभीर का अपना दृष्टिकोण है। दोनों अलग-अलग तरीके से कोचिंग किया करते थे। आप कह सकते हैं कि यह अच्छा है, बुरा है या बदसूरत है। प्रत्येक व्यक्ति इस प्रणाली का एक हिस्सा है, चाहे वह वरिष्ठ प्रबंधन हो या थिंक टैंक, चाहे वह खिलाड़ी हों, चाहे वह चयनकर्ता हों।”