जारा आनंद को डब्ल्यूपीजीटी में एक शॉट की बढ़त
जारा आनंद को डब्ल्यूपीजीटी में एक शॉट की बढ़त
गुरुग्राम, 24 सितंबर (भाषा) एमेच्योर खिलाड़ी जारा आनंद ने दो अंडर 70 के दिन का सर्वश्रेष्ट स्कोर के साथ बुधवार को यहां महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 13वें चरण में दूसरे दौर में बाद एक शॉट की बढ़त बना ली।
दो दौर के बाद जारा का कुल स्कोर पार 144 है। उन्होंने दूसरे दौर में पांच बर्डी की लेकिन तीन बोगी भी कर गईं।
जारा ने पहले दौर में बाद शीर्ष पर चल रहीं लावण्या जादोन (73-72) पर एक शॉट की बढ़त बना ली है। लावण्या ने तीन बर्डी की लेकिन इतनी ही बोगी भी कर गईं जिससे उन्होंने पार स्कोर बनाया।
अनुभवी अमनदीप द्राल दूसरे दौर में 73 के स्कोर से कुल तीन ओवर 147 के स्कोर से तीसरे जबकि आस्था मदान (75-74) चौथे स्थान पर है।
युवा एमेच्योर खिलाड़ी अनन्या सूद (76-74) और कीर्ति चौहान (76-74) छह ओवर 150 के कुल स्कोर से संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



