जिम्बाब्वे ने दूसरे टी20 में पाकिस्तान को 19 रन से हराया

जिम्बाब्वे ने दूसरे टी20 में पाकिस्तान को 19 रन से हराया

जिम्बाब्वे ने दूसरे टी20 में पाकिस्तान को 19 रन से हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: April 23, 2021 4:26 pm IST

हरारे, 23 अप्रैल (भाषा) जिम्बाब्वे ने ल्यूक जोंगवे के चार विकेट की बदौलत शुक्रवार को यहां दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान को 19 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नौ विकेट पर 118 रन का स्कोर बनाया। उसके लिये सलामी बल्लेबाज तिनाशे कामुनहुकाम्वे ने सर्वाधिक 34 रन बनाये। उनके अलावा चार अन्य खिलाड़ियों ने 20 रन से कम का स्कोर बनाया।

इसके बाद जिम्बाब्वे के लिये जोंगवे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.5 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट हासिल किये जिससे टीम ने कम स्कोर वाले इस मैच में जीत दर्ज कर श्रृंखला बराबर की।

 ⁠

पाकिस्तान की टीम मध्यक्रम के असफल होने के कारण एक गेंद रहते 99 रन पर सिमट गयी और उसे निचली रैंकिंग पर काबिज से शिकस्त झेलनी पड़ी। यह टी20 प्रारूप में पाकिस्तान की जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली हार है।

जिम्बाब्वे के लिये रेयान बर्ल ने भी दो विकेट झटके।

पाकिस्तान के लिये कप्तान बाबर आजम 41 रन, दानिश अजीज ने 22 और मोहम्मद रिजवान 13 रन बना सके।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में