जांजगीर में फिर मिले 12 कोरोना मरीज, अंबिकापुर में भी 10 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, प्रदेश में आज 32 संक्रमित आए सामने
जांजगीर में फिर मिले 12 कोरोना मरीज, अंबिकापुर में भी 10 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, प्रदेश में आज 32 संक्रमित आए सामने
जांजगीर। जांजगीर में फिर से 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिले के हसौद से सभी पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हसौद में अब तक 35 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
ये भी पढें: इस शहर में दो दिनों तक रहेगा टोटल लॉकडाउन, प्रशासन ने जारी किए आदेश…
इस संख्या के बाद अब जिले में कुल मरीज 317 हो गए है जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 63 है।
जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने इस खबर की पुष्टि की है।
ये भी पढें: इस जिले में 300 पहुंची कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, आज मिले 13,…
वहीं अंबिकापुर में भी 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सभी को कोविड अस्पताल में दाखिल किया जा रहा है, यहां 14 कंटेन्मेंट जोन बनाकर ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
ये भी पढें: सावधान! किराना और कपड़ा दुकान संचालक को हुआ कोरोना, जिले में 10 नए …
इसके पहले आज कवर्धा जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, ये मरीज तारो, खैरबना कला, खदौड़ा खुर्द और बरहट्टी से मिले हैं। संक्रमितों में किराना दुकान और कपड़ा दुकान संचालक भी शामिल हैं।

Facebook



